
आगामी जुलाई महीने में इंग्लैंड और भारत India vs England Test Series के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट खिलाडियों का एलान हो गया. जिसमें बहुत दिनों से उम्मीद लगाए बैठे भारतीय टीम के दो दिग्गज प्लेयर रहाणे Ajinkye Rahane और इशांत शर्मा Ishant Sharma का टीम में चयन नहीं हुआ.
Brad Hogg का बयान
जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड होग Brad Hogg ने बयान दिया है, उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं Indian Selectors की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत सही फैसला है. इस समय दोनों खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है. समय के साथ-साथ बूढ़े होते जा रहे हैं.
बूढ़े हो रहे रहाणे और ईशांत शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर होग ने कहा कि अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे थे और बूढ़े भी हो रहे हैं. ऐसे में आपको युवाओं को मौका देना होगा, जिससे वह ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेल सके जिनके पास अनुभव है. युवा और अनुभव का मिश्रण हो सके. टीम का संतुलन बना रह सके.
श्रेयस और ईशांत शानदार खिलाड़ी
साथ ही ब्रैड होग ने युवा खिलाडियों की तारीफ करते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा शानदार खिलाड़ी है. यह लंबे समय तक टीम इंडिया में खेलेंगे. वह भारतीय खिलाड़ी जैसे विराट कोहली के साथ खेलकर अच्छा अनुभव प्राप्त कर सकते है जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए एक मिल का पत्थर साबित हो सकता है.
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (WKT), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा