
IND vs ENG 2nd Test : आज से दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है, वहीं टीम इंडिया की चयन को लेकर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर भड़क उठे हैं. भारतीय टीम के दूसरे टेस्ट के बदलाव की बात करें तो 3 बदलाव हुए हैं. इसमें जयसप्रीत बुमराह को बाहर बैठाना एक चौकाने वाला फैसला माना जा रहा है. इसके साथ ही साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर को भी बाहर बैठाया है. इनकी जगह वहीं नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को शामिल किया गया है.
सुनील गावस्कर ने गुस्से भरे अंदाज में कहा कि यदि टीम इंडिया के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज रन नहीं बना रहे हैं तो वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी का प्लेइंग इलेवन में लाना उसका हल नहीं है. क्योंकि ये वो बल्लेबाज नहीं हैं जिनके कारण आपको पहले टेस्ट में असफलता मिली थी. टीम ने पहले टेस्ट में कुल 830 रन बनाए थे, जो बहुत ज्यादा रन होते हैं.
कुलदीप को नहीं चुना गया
गावस्कर ने टीम इंडिया को नसीहत देकर कहा कि जब टीम को गेंदबाजी में बेहतर करने की जरूरत थी, इसके बावजूद बैटिंग पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दिया जा रहा है. वो कुलदीप यादव का चयन ना होने से चौंक गए हैं. उन्होंने कहा, मैं चौंक गया हूं कि कुलदीप को नहीं चुना गया है, क्योंकि ऐसी पिच जिसके लिए सब कहते हैं कि यहां स्पिनरों को काफी अच्छा टर्न मिलता है.
यह भी पढ़ें : http://कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को किया खारिज, कहा – मैं ही रहूंगा मुख्यमंत्री
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप