दूसरे वनडे में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में हुए 2 बदलाव

दूसरे वनडे में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में हुए 2 बदलाव
IND VS ENG 2nd ODI Match : आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। यह मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर डेढ़ बजे से होगी। फिलहाल इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं। वहीं भारत ने आज मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका दिया है। साथी ही इस मैच में विराट कोहली की भी वापसी हो गई है।
बाराबती स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
कटक के बाराबती स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहने वाली है। यहां 300 प्लस रन बन सकते हैं। इस पिच पर बल्लेबाज सेट होकर बेखौफ क्रिकेट खेल सकता है। हालांकि, ओस का प्रभाव रहने की उम्मीद है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने का फैसला ले सकती है।
भारत-इंग्लैंड दूसरे वनडे की मैच प्रिडिक्शन
भारत को उसके घर में हराना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा। हमारा प्रिडिक्शन मीटर भी इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया की तरफ झुका हुआ है। गौरतलब हो की इंग्लैंड की टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन भारतीय गंदबाजों के सामने उनकी एक भी नहीं चल रही है। मैच में कांटे की टक्कर देखने को जरूर मिल सकती है, लेकिन जीत की उम्मीद भारत की ज्यादा है।
दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
दूसरे वनडे में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड और साकिब महमूद।
यह भी पढ़ें : संसद में धीरेंद्र शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर खूब गरजे पप्पू यादव, जानें क्या कहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप