संसद में धीरेंद्र शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर खूब गरजे पप्पू यादव, जानें क्या कहा

Pappu Yadav spoke in Parliament :

Pappu Yadav spoke in Parliament :संसद में धीरेंद्र शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर खूब गरजे पप्पू यादव, जानें क्या कहा

Share

Pappu Yadav spoke in Parliament : महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हुई मौतों को लेकर सियासत अभी भी जारी है। नेता इस घटना को संसद में खूब उछाल रहे हैं। पूर्णिया के निर्देलीय सांसद पप्पू यादव मंगलवार को संसद में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मोक्ष वाले बयान पर खूब गरजे। उन्होंने ऐसा बयान दिया कि संसद में हंगामा होने लगा। हालांकि उन्होंने अपने बयान में धीरेंद्र शास्त्री का नाम नहीं लिया।

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं एक बाबा की बात बताना चाहता हूं, उनका नाम नहीं लूंगा, लेकिन कोट करता हूं। उन्होंने कहा कि जो-जो लोग मरे हैं वो मोक्ष चले गए। तो मैं चाहता हूं कि लगभग बाबा और नागा और जो नेता वहां जाते हैं, या जो बड़े पैसे वाले जाते हैं उनको भी डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए ताकि इन लोगों का कल्याण हो जाए। मैं चाहता हूं कि ऐसे बाबाओं को मोक्ष में चले जाना चाहिए।

29 जनवरी को हुआ था हादसा

पप्पू यादव ने जैसे ही अपने भाषण के दौरान यह बात कही सदन में बवाल मच गया। बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर देर रात में भगदड़ मचने से करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। जिसके बाद ही बाबा धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा मोक्ष को लेकर बयान दिया गया था।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा था?

गौरतलब हो कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया था कि इस देश में प्रतिदिन लोग मर रहे हैं। करोड़ों लोग मर रहे हैं. कुछ दवा के बिना मर रहे हैं, कुछ स्वास्थ्य व्यवस्था के बिना मर रहे हैं। निश्चित रूप से महाकुंभ में भगदड़ जो घटना हुई वो निंदनीय है, लेकिन एक बात बोलें ये महाप्रयाग है। मौत सबकी आएगी। एक दिन सबको मरना है, लेकिन कोई गंगा के किनारे मरेगा तो वो मरेगा नहीं मोक्ष पाएगा। यहां मरा नहीं है कोई, हां असमय चले गए तो दुख है, लेकिन जाना तो सबको है। कोई पहले चला गया, कोई बाद में जाएगा। यहां जो मरे हैं उनकी मृत्यु नहीं हुई है उनको मोक्ष मिला है।

यह भी पढ़ें : सरकार बजट के आंकड़े देने से पहले महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े दे : अखिलेश यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *