IND vs BAN : कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच है तैयार, जानें किसे मिलेगी मदद ?

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। विराट और रोहित समेत भारतीय टीम के कई खिलाड़ी पहुंच गए हैं। अब दोनों टीमें प्रैक्टिस करेंगी। कानपुर की पिच की बात करें तो पिच बनाने के लिए काली मिट्टी का प्रयोग किया गया है। इस वजह से भारतीय टीम को भी अपनी रणनीति बदलनी होगी। स्पिनरों को खिलाना होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि कानपुर टेस्ट मैच को लेकर पिच की बात करें तो काली मिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है। काली मिट्टी की पिच में गेंदबाजों को कम बाउंस मिलता है। इसका मतलब है कि पिच एक दम फ्लैट खेलेगी। जैसे – जैसे टेस्ट खेल होगा। पिच और धीमा हो जाएगी। मुंबई के स्टेडियम का उदाहरण दें तो मुंबई की पिच में काली मिट्टी का इस्तेमाल होता है। इसी वजह से गेंदबाजी में भी फेरबदल करना पड़ सकता है।
कानपुर के इतिहास में…
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ खेल सकती है। चेन्नई की बात करें तो दो स्पिनर खेले थे। इसमें रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा शामिल थे। कानपुर के इतिहास की बात करें तो 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग की बात करें तो 7 मैच जीते हैं। दूसरी पारी की बात करें तो 3 मुकाबले में जीत हासिल हुई है। आखिरी टेस्ट मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप