हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा – ‘हम खेल को ड्रॉ तक ले जा सकते थे, लेकिन…’

Share

IND vs AUS 4th Test : टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई है। अब तक चार मैचों में एक मैच ही टीम इंडिया ने अपने नाम किया है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मैच जीता था। टेस्ट मैच गंवाने के बाद रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि अतीत के बारे में सोचने की कोई बात नहीं है। एक बल्लेबाज के तौर पर, मैं जो बहुत सी चीजें करने की कोशिश कर रहा हूं, वे उस स्तर पर नहीं पहुंच पा रही हैं।

रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे पास बेहतर प्रदर्शन करने के मौके थे, लेकिन हमने वे मौके गंवा दिए। आज भी, हम खेल को ड्रॉ तक ले जा सकते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। अतीत के बारे में सोचने की कोई बात नहीं है। एक बल्लेबाज के तौर पर, मैं जो बहुत सी चीजें करने की कोशिश कर रहा हूं, वे उस स्तर पर नहीं पहुंच पा रही हैं, जहां मैं पहुंचना चाहता हूं। ऐसी चीजें हैं, जिन पर टीम को ध्यान देने की जरूरत है और मुझे व्यक्तिगत रूप से उन पर ध्यान देने की जरूरत है।

रोहित शर्मा ने कहा कि तकनीक ने कुछ नहीं दिखाया, लेकिन नग्न आंखों से ऐसा लग रहा था कि उसने कुछ छुआ है। मुझे नहीं पता कि अंपायर तकनीक का उपयोग कैसे करना चाहते हैं। पूरी निष्पक्षता से, मुझे लगता है कि उसने गेंद को छुआ था। हम नहीं जानते हम उस पर बहुत अधिक गौर करना चाहते हैं। अक्सर, हम ही इसके गलत पक्ष में पड़ जाते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया को 340 रन का टारगेट मिला था। रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने खेल को आगे बढ़ाया और साझेदारी की। मैच डॉ किया जा सकता था, लेकिन ऋषभ पंत ने गलत शॉट खेल कर आउट हो गए। इसके बाद जायसवाल भी आउट हो गए।

यह भी पढ़ें : संभल के यम तीर्थ का पुनर्निर्माण कार्य शुरू, उद्घाटन जनवरी में होगा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप