यूपी पुलिस में शामिल होने के बढ़े अवसर, 345 पदों पर की जाएगी भर्ती

Share

यूपी पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी निकलकर सामने आई है। यदि आप यूपी पुलिस में नौकरी पाने की तैयारी में जुटे हुए हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि यूपी सरकार पुलिस में भर्ती का तोहफा देने जा रही है। आपको बता दें कि पुलिस में 345 अतिरिक्‍त खिलाड़ियों की भर्ती को योगी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।

यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती की जाएगी। इसके लिए शासन स्‍तर से मंजूरी मिल गई है। यूपी के डीजीपी राजकुमार विश्‍वकर्मा ने इसकी जानकारी दी है। यूपी डीजीपी के मुताबिक, अगले महीने से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

डीजीपी राजकुमार विश्‍वकर्मा ने ट्वीट कर बताया कि यूपी में कुशल खिलाड़ी कोटे के तहत 450 उभ्‍यर्थियों की भर्ती सफलतापूर्वक हो चुकी है। उन्‍होंने बताया कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने 345 अतिरिक्‍त खिलाड़ियों की भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है।

अन्य खबरें