लखनऊ का अधिकारी बताकर जांच के नाम पर ढाबा संचालक से मोटी रकम वसूली, तीन गिरफ्तार

Share

यूपी के भदोही जिले से बड़ा मामला सामने आया है, जहां गोपीगंज थाना अंतर्गत स्थित बाजपेई ढाबा संचालक से लखनऊ के किसी विभाग के टीम का हिस्सा बताने वाले चार लोगों को जांच के नाम पर दबाव बनाकर मोटी रकम की मांग करना भारी पड़ गया। होटल मालिक राकेश बाजपेई की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस तीन को गिरफ्तार कर छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि धौंस जमा रहे लोगों में दो प्रयागराज जिले के हंडिया थाने के पुलिसकर्मी थे।

ये फ्रॉड बीती रात (शनिवार) को सफारी वाहन से ढाबे पर पहुंचे थे। भोजन करने के बाद वीडियो बनाया फिर अवैध कामों का डर दिखाकर मोटी रकम मांगने लगे। पीड़ित के अनुसार एक दिन पूर्व ही यही लोग जांच पड़ताल और होटल सीज होने का डर दिखाकर 50 हजार रुपये ऐंठ ले गए थे। वहीं पूरी घटना CCTV कैमरे में भी कैद हुई है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात को एक वाहन पर सवार चार युवक क्राइम ब्रांच और पुलिस माइनिंग के नाम पर गोपीगंज के निकट स्थित बाजपेई ढाबे पर आए। यहां खाना खाने के बाद अपने को क्राइम ब्रांच और पुलिस माइनिंग कहते हुए ढाबे का वीडियो बनाने लगे। साथ ही ढाबे के कमरों की तलाशी लेने लगे और ढाबे मालिक को धमकाते हुए कहा कि तुम अपने ढाबे पर अवैध बार डांस चलाते हो ढाबे के मालिक को धमकी देकर अवैध वसूली की मांग करने लगे।

इसकी जानकारी राकेश बाजपेई ने थाना गोपीगंज को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस तीन युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई, जिसमें से सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के आधार पर उसमे से दो हंडिया थाने में तैनात सिपाही आलोक सिंह, रामप्रवेश यादव है। वहीं एक अन्य राहुल श्रीवास्तव के रूप में पहचान की गई। जब की एक गौरव वाहन चालक वहां लेकर भागने में कामयाब रहा। कोतवाली में राकेश बाजपेई के तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम कर चालान किया गया।

वहीं जनचर्चाओं के मुताबिक बताया जाता है कि इसके पहले कुछ दिन पूर्व यही लोग ढाबे पर आए थे। ढाबे पर अवैध रूप से चल रहे डांस बार और अनैतिक कृत्यों में कई लड़कियों को देखा था। एक लाख में इन लोगों का समझौता हुआ था। उस समय ठाबा मालिक से 45000 हजार रुपए ले गए थे बाकी का 65000 हजार वसूली करने आए थे। चर्चाओं के मुताबिक लोगों ने बताया की अगर अवैध धंधा नहीं चल रहा था तो किस बात का रुपया दिया और दूसरी किस्त देने का वादा क्यूं किया। बहरहाल यह जांच का मामला है। पुलिस जांचकर सही तथ्य को सामने लाएगी।

ये भी पढ़ें: Aligarh: युवती के अश्लील फोटो वायरल करने के बाद युवक ने खाया ज़हर, मौत