बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

बीते 24 घंटों में कोरोना के आए 7,554 नए मामले, 223 लोगों की मौत

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 7,554 नए मामले आए, 14,123 रिकवरी और 223 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले: 4,29,38,599 सक्रिय मामले: 85,680 कुल रिकवरी: 4,23,38,673 कुल मौतें: 5,14,246 कुल वैक्सीनेशन: 1,77,79,92,977

बीते 24 घंटों में कोरोना के आए 7,554 नए मामले

https://twitter.com/AHindinews/status/1498867957694611456?s=20&t=RirdKZaafR5WaaVHPhSqEQ

यहां जानें देश में कोरोना की स्थिति…

कुल मामले- 4,29,31,045

कुल रिकवरी- 4,23,24,550

कुल एक्टिव केस- 92,472

कुल मौतें- 5,14,023

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 7,84,059 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,91,67,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना वायरस के लिए 7,84,059 सैंपल टेस्ट

वहीं मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 703 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। कोरोना के कुल मामले: 2,15,356 सक्रिय मामले: 6,421 कुल डिस्चार्ज: 2,08,277 कुल मृत्यु: 658

चौथी लहर की खबरें भी आ रही हैं सामने

साथ ही बता दें कि एक ओर देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चौथी लहर की खबरें भी सामने आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button