PM की सुरक्षा में चूक मामले में फोन नहीं उठाने के आरोप पर बोले CM चन्नी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा में चूक होने की वजह से फिरोजपुर में रैली में नहीं जा सके। बुधवार शाम को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में सफाई दी।
उन्होंने कहा, सड़क जाम होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी रैली में नहीं पहुंच सके, जिसके लिए मुझे खेद है। कुछ लोग वहां अचानक से विरोध-प्रदर्शन करने चले गए थे। इसमें कोई साजिश जैसी बात है तो पूरे मामले की जांच की जाएगी। मैं तो प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार था।’’
चन्नी ने आगे कहा, ‘’प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं था। साथ ही पंजाब सरकार का इसमें कोई रोल नहीं था। रास्ते में कोई आकर बैठा है तो अचानक से आकर बैठा। इसको सुरक्षा से जोड़ने के साफ सीधा मतलब राजनीति हो सकती है। अगर एक साल से किसान दिल्ली में बैठ सकते हैं तो क्या हमारी सुरक्षा को लेकर खतरा था? ‘’
सीएम चन्नी ने मामले में बताया कि पीएम को सुरक्षा एजेंसियों ने जानकारी दी कि आगे प्रदर्शनकारी बैठे हैं, जिसके बाद पीएम ने वापस जाने का फैसला किया।
पंजाब में आपसी सद्भावना ना टूटे- चन्नी
पंजाब के सीएम ने कहा, ”इसमें कोई सुरक्षा का मामला नहीं है। उनको आंदोलनकारियों ने रोका और वे चले गए। मैं अब यही कहूंगा कि आगे से अच्छे से इंतज़ाम करूंगा। मैं गृह मंत्री से एक बार मिलने गया था। उनसे हाथ जोड़कर कहा था कि कोई मुख्यमंत्री बने इससे कोई मतलब नहीं है लेकिन एक कृपा करना कि पंजाब में आपसी सद्भावना ना टूटे। इसके बावजूद भी राजनीति होती है तो इसका कोई मतलब नहीं है। गृह मंत्री का फोन आया था। उन्होंने कहा कि वहां कुछ गलत हो गया और प्रधानमंत्री वापस आ रहे हैं। मैंने कहा था कि मेरी तरफ से कोई गलती नहीं हुई है।”
गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, ”हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर जब प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक फ्लाइओवर पर पहुंचा तो पता चला कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी है। प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फंसे रहे। यह पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक थी।”
य़हा भी पढ़ें: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा, How’s the Josh