Uttar Pradeshक्राइम

देवरिया में मासूम का अपरहण कर हत्या, शव को बोरे में भरकर फेंका, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में रोंगटे खड़ी कर देने वाली एक वारदात सामने आई है। जहां ननिहाल में रह रहे एक मासूम छात्र का अपहरण कर गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई। जिसके बाद उसके शव को बोरे में भरकर फेंक दिया गया।बता दें कि इस बड़ी वारदात को मासूम के ही चचेरे मामा के लड़कों ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में जुट गई है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रहीं है।

यह है पूरा मामला

आपकों बता दें कि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बुद्धू खां गांव में आर्यन जिसकी उम्र लगभग 08 वर्ष है अपने नाना के घर रहकर कक्षा 03 में पढ़ाई करता था। कल देर शाम आर्यन अपने घर से अचानक गायब हो गया जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। जब वो गांव में कहीं नहीं मिला तो परिजनों ने उसके पिता को जानकारी देते हुए रिश्तेदारों के यहां भी तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। परिजनों ने मासूम के अपहरण की जानकारी रामपुर कारखाना पुलिस को देर रात में दी हरकत में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापमारी शुरू कर दी और जाँच पड़ताल में जुट गई जिसमें पता चला कि आर्यन को उसके चचेरे मामा के लड़कों के साथ डुमरी चैराहे के पास देखा गया था।

जिसके बाद पुलिस ने चचेरे मामा के लड़कों को हिरासत में ले लिया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गयी दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के डीघवा पौटवा गांव के रहने वाले अपने दोस्त के साथ मिलकर आर्यन की हत्या कर दिया है। वे बहला-फुसलाकर आर्यन को रामपुर कारखाना कस्बे में ले आए और अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को बोरे में बांधकर खेत में फेंक दिया। उनके निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं ऐसी संकल्प शर्मा ने बताया कि पुरानी रंजिश में मासूम की हत्या हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Uttar pradesh: ATS की बड़ी कार्रवाई, रोहिंग्या बांग्लादेशियों को लिया हिरासत में

Related Articles

Back to top button