Advertisement

Uttar pradesh: ATS की बड़ी कार्रवाई, रोहिंग्या बांग्लादेशियों को लिया हिरासत में

Share
Advertisement

योगी सरकार का लगातार रोहिंग्याओ पर शिकंजा कसता जा रहा है। बता दें कि मथुरा के थाना जैंत इलाके में करीब 3 साल से यह लोग बस्ती बनाकर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रशासन के पास करीब 127 लोगों की लिस्ट थी। जो शरणार्थी के रूप में यहां रह रहे थे। बाकी 300 से अधिक लोगों का यहां रहना बताया जा रहा है। पुलिस ने बड़ी संख्या में बांग्लादेशियों को कार्यवाही के दौरान हिरासत में लिया है।

Advertisement

एटीएस सूत्रों के अनुसार जो दस्तावेज बांग्लादेशियों से उन्हें मिले हैं उनसे एटीएस संतुष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि यह दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार किए गए हैं। बड़ी संख्या में शरणार्थियों ने भी अपने कार्डो को रिन्यू नहीं कराया। किस तरह से इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और किस तरह यह लोग सीमा पार कर भारत में दाखिल हुए ।

किन लोगों ने इन्हें शरण दी ,और इनके रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल है, कई अनसुलझे सवाल है जिन्हें एटीएस पूछताछ के बाद सुलझाने का प्रयास कर रही है। रोहिंग्या बांग्लादेशी करीब 2 साल से अधिक समय से यहां पर रह रहे थे ,स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते लगातार यहां पर इनकी संख्या बढ़ती जा रही थी।

यूपी एटीएस को जैसे ही इनपुट मिला तो सुबह उसने पीएसी और स्थानीय पुलिस के साथ कार्यवाही कर डाली। इस कार्यवाही से स्थानीय पुलिस और लोकल इंटेलीजेंस भी सवालों के घेरे में है, आखिरकार लगातार रोहिंग्याओ की यहां संख्या बढ़ती जा रही थी और अवैध रूप से यह निवास कर रहे थे । यहाँ जांच के लिए कौन लोग आते थे ,और किस तरह की जांच होती थी यह भी बड़ा सवाल है।

ये भी पढ़ें: UP: जलशक्ति मंत्री के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज कराने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *