सेना की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हुआ अहम बदलाव, तीन चरणों में होगी भर्ती की प्रक्रिय़ा

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में अहम बदलाव किया है। अब अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। देहरादून में मीडिया से बात करते हुए ARO लैंसडाउन कर्नल मुनीष शर्मा ने ये जानकारी दी है।
भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में सेवा देने की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों को अब एक और इम्तहान से गुजरना होगा। सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में अहम बदलाव किया है। भर्ती अब तीन चरणों में होगी। अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।
ऑनलाइन परीक्षा में शार्टलिस्ट हुए अभ्यर्थी दूसरे चरण में भर्ती में शामिल होंगे। भर्ती में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों का तीसरे चरण में मेडिकल होगा। मीडिया को ये जानकारी देते हुए ARO लैंसडाउन कर्नल मुनीष शर्मा ने बताया है कि इन तीनों चरणों में पास होने के बाद अभ्यर्थी सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल हो सकेंगे।
ऑनलाइन परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को भर्ती रैलियों के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती रैलियों की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंतिम योग्यता ऑनलाइन परीक्षा परिणाम और शारीरिक परीक्षण के अंकों के आधार पर पहले की तरह होगी।
ये भी पढ़ें: मंत्री गणेश जोशी ने दी अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं