Other StatesPunjabराज्य

अवैध खनन बना सीएम चन्नी के ‘सर का दर्द’, राघव चड्ढा ने कहा- जांच करे सरकार

चंडीगढ़: पंजाब की सियासत किक्रेट का खेल बन गई है। इस खेल में बैटिंग कर रहे है सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और गेंदबाजी करने के लिए विपक्ष के कई नेता हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी के राधव चड्ढा का प्रर्दशन सबसे ऊपर है।

बीते समय से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच ठनी हुई है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रदेश में अवैध खनन को लेकर सीएम कोई जांच नही करवा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता राधव चड्ढा ने तो यहां तक कह दिया कि सीएम चन्नी के क्षेत्र में भी रेत माफिया सक्रिय हैं।

हालांकि सीएम ने इस बांउसर का जबाव ये कह कर दिया कि अगर किसी को अवैध खनन का मामले का पता चलता है तो वो सरकार को वीडियो या फोटो भेजे और सरकार 25 हजार रुपये ईनाम देगी।

दरअसल CM चरणजीत चन्नी ने डिप्टी कमिश्नरों के साथ मीटिंग कक फैसला लिया कि अगर कोई वीडियो या अन्य सुबूत के साथ अवैध रेत माइनिंग की सूचना देता है तो उसे 25 हजार इनाम दिया जाएगा।

बता दें राज्य सरकार ने साइट पर रेत का रेट साढ़े 5 रुपए क्यूबिक फुट तय किया है। इसके बावजूद लगातार ज्यादा कीमत वसूलने के आरोप लग रहे हैं।

Related Articles

Back to top button