Vehicle VIP Number लेना चाहते हो तो Follow करें ये आसान तरीका

Vehicle VIP Number: अगर आप नई गाडी खरिद रहें और गाडी के लिए VIP नंबर लेना चाहते और समझ नहीं पा रहें की VIP Number लेने का आसान तरिका क्या होगा तो आपको जान कर खुशी होगी की आज हम आपको VIP Number लेने का आसान तरिका बताने वाले है।
VIP नंबर लेने का आसान तरिका
इसके लिए सबसे पहले अपने Phone में Google Chrome Open कर ले. उसके बाद परिवहन वीआईपी नंबर लिख कर Search करें. आपके सामने फैंसी नंबर की एक website आजाएगी.
फैंसी नंबर की वेबसाइट पर क्लिक करें, अब User Other Services के option पर जाएं. इस पर क्लिक करेंगे तो आपको कई option Show होंगे इसमें Check Availability Fancy Choices numbers के पर option क्लिक करें.
ये करने के बाद state select करें, RTO select करें, आरटीओ सलेक्ट करने के बाद आपके सामने VIP नंबर की पूरी लिस्ट आजाएगी.
पहली लाइन में VIP नंबर और ठीक उसी के सामने उन नंबर्स का amount लिखा होगा. इसके आगे किस-किस व्हीकल के लिए ये नंबर available या ओपन है वो भी शो हो जाएगा।
इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद
Registration amount भरने के बाद अपना Selected number reserved कर सकते हैं. इसके बाद आपने जिस नंबर को सलेक्ट किया है. उसकी unique number plate के लिए नीलामी में शामिल हो कर अपनी बोली लगाएं. और बाकी लोगों की बोलियों पर नजर रखें, अगर आप सबसे ज्यादा बोली लगाएंगे तो आपको वो VIP नंबर मिल जाएगा ई-नीलामी होने के बाद, नंबर प्लेट हासिल करने के लिए पेमेंट करें, जो allotment number दिया जाए उसको प्रिंट करें, ये आपके वीआईपी नंबर प्लेट के लिए होगा।
ये भी पढे़ं- MG Windsor EV 11 सितंबर को होगी लॉन्च, जानिए कीमत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐपॉ