Bike Monsoon Tips: बारिश के मौसम में कार-बाइक चला रहे हैं ,तो इन बातों का रखें ध्यान

Share

Bike Monsoon Tips: बारिश के मौसम में सडको पर ज्यादा पानी भर जाता है जिस के चलते लोगो को बारिश के समय में कार-बाइक चलाने में मुश्किल होती है. बारिश के मौसम में वाहनों के खराब होने का खतरा रहता है। इसलिए मॉनसून के समय आप अगर अपनी कार या बाइक की देखभाल नहीं करते हैं तो वह जल्दी खराब हो सकते है। आइए जानते हैं कि बारिश के मौसम में अपनी कार और बाइक का ध्यान कैसे रखें।

बारिश में कार-बाइक Slow चलाएं

मॉनसून के सड़कें पर फिसलन हो जाती है. ऐसे में कार-बाइक या अन्य वाहनों को धीमी गति से चलाना चाहिए. और सामने वाली गाड़ी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें. पानी से भरे इलाकों में से गाड़ी न चलाएं और बारिश के दौरान वाइपर का इस्तेमाल लगातार करते रहें।

बारिश में कार-बाइक का ध्यान कैसे करें

बारिश के मौसम में टायरों की ग्रिप का अच्छा होना बहुत जरूरी है। ऐसे में रेगुलरली टायरों का एयर प्रेशर चेक करें और जरूरत पड़ने पर हवा डलवाएं. टायरों में अगर कहीं कट या छेद है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें। मॉनसून में ब्रेक सिस्टम को check  कराते रहें  आपकी बाइक में अगर किसी तरह की वायरिंग से जुड़ी दिक्कत है तो उसे जल्द ठीक करवा लें। बारिश से बचाने के लिए बाइक को कवर से ढककर रखें।

ये भी पढ़ें- KIA करने जा रही है अपने 2 नए Modal लॉन्च , जानिए फीचर्स

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप