नूंह की घटना पर हिंदू संगठनों ने लखीमपुर खीरी में किया प्रदर्शन, जानें क्या है मांग

Share

लखीमपुर खीरी में नूंह में पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओं पर हमले से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला आपको बताते चलें कि हरियाणा के नूंह में बीते दिनों भगवान शंकर की पूजा करने जा रहें श्रद्धालुओं पर विशेष समुदाय की तरफ से पथराव और गोलीबारी की गई।

जिसमें कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए और एक श्रद्धालु की गोली लगने से मौत हो गई जिसके विरोध में आज लखीमपुर शहर में हिंदू संगठनों ने मिलकर उपद्रवियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मांग है कि मृतक व घायलों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने की मांग की विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विपुल सेठ ने कार्यकर्ताओं के साथ सदर चौराहे पर पुतला फूंकने क़े बाद कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे।

ये भी पढ़ें: शिवपाल यादव का भाजपा पर निशाना, कहा – ‘केवल तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं…’