‘कांग्रेस सनातन विरोधी…’, कोलकाता में बोले CM हिमंत बिस्वा सरमा

Share

Himanta Biswa Sarma in Kolkata : कोलकाता में स्वामी विवेकानंद सेवा पुरस्कार को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं ममता बनर्जी और राहुल गांधी से कहना चाहूंगा कि अगर उन्हें लगता है कि वे हिंदू धर्म को खत्म कर सकते हैं तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि हिंदू धर्म खत्म नहीं होगा।

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता है। कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन सनातन विरोधी है। सनातन ही अतीत, सनातन ही वर्तमान और सनातन ही विश्व का भविष्य है। औरंगजेब ने हिंदू धर्म को नष्ट करने की कसम खाई थी, लेकिन हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ औरंगजेब खुद खत्म हो गया।

‘लेफ्ट लिबरल से खतरा’

उन्होंने कहा कि हिंदुओं को मुसलमानों और ईसाइयों से नहीं बल्कि लेफ्ट लिबरल से खतरा है। ये दोनों भारत में अल्पसंख्यक हैं। हिंदुओं को खतरा खुद हमारे समाज से है। आज हमने स्वामी प्रदीप्तानंद को स्वामी विवेकानंद सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया है। भारत में जब भी हमारे धर्म पर कोई खतरा आया है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लोगों ने इसकी रक्षा के लिए आवाज उठाई है। स्वामी जी ने हमेशा धर्म की रक्षा के लिए आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया है और सनातन धर्म के लिए सब कुछ करने का संकल्प लिया है. ऐसा व्यक्तित्व हमारे लिए मार्गदर्शक और प्रेरणादायक है।

यह भी पढ़ें : मंत्री के बयान से मचा बवाल, कहा -लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप