हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: भाजपा ने जारी की पहली उम्मीदवारों की लिस्ट, 62 प्रत्याशियों की हुई घोषणा

Share

चुनाव आयोग (EC) ने  हिमाचल में प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान कर दिया है और भाजपा ने चुनाव में पूरी तरह से उतरने के लिए मैदान में तैयार हो गई है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्टों की उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 62 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

बीजेपी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सिराज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पिछले चुनाव में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे प्रेम कुमार धूमल का इस बार पत्ता साफ हो गया है।