Haryana police bharti 2024: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। पुलिस कांस्टेबल के लिए कुल 5600 पदों पर बंपर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से निकाली गई है। आइए जानते है किन पदों के लिए भर्ती निकाली गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख कब तक है?
किन पदों पर निकली भर्ती ?
वहीं पुलिस कांस्टेबल के कुल 5600 पदों पर भर्तियां होनी है, जिनमें 5000 पद पुरुष और 600 पद महिला कैंडिडेट्स के लिए हैं। हालांकि कुल तीन श्रेणियों में भर्तियां की जाएंग। श्रेणी 1 (पुरुष कांस्टेबल, सामान्य ड्यूटी) के 4000 पद, श्रेणी 2 (महिला कांस्टेबल, सामान्य ड्यूटी) के 600 पद और श्रेणी 3 (पुरुष कांस्टेबल, इंडिया रिजर्व बटालियन) के 1000 पद शामिल हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
हरियाणा ग्रुप ‘सी’ परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही हिंदी या संस्कृत विषय के साथ 10वीं पास होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/why-is-a-woman-called-lakshmi-news-in-hindi/
उम्मीदवारों की उम्र सीमा
वहीं उम्मीदवारों की उम्र 1 सितंबर 2024 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी गई है।
जानें कैसे होगा चयन?
पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। साथ ही शारीरिक माप परीक्षण (PMT) के लिए उम्मीदवारों को हरियाणा पुलिस के दिशा-निर्देशों के अनुसार विशिष्ट शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा। वहीं लिखित परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए कटऑफ 40 प्रतिशत है। जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी प्रमाणपत्र हैं, उन्हें अतिरिक्त अंक 1-3 तक प्राप्त होंगे।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









