Haryanaबड़ी ख़बर

Haryana : ‘आतंकवाद से हाथ मिलाने की…’,कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर बोले सीएम नायब सैनी

Haryana : कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन का ऐलान हुआ था। इसी को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि देश की एकता एंव अखंडता को तोड़ने और पाकिस्तान तथा आतंकवाद से हाथ मिलाने की बात आती है, जो जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC के बीच गठबंधन हुआ है।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जब-जब देश में देश की एकता एंव अखंडता को तोड़ने और पाकिस्तान तथा आतंकवाद से हाथ मिलाने की बात आती है तो कांग्रेस पार्टी सबसे आगे खड़ी नजर आती है. राहुल गांधी को सत्ता हासिल करने के लिए देश के टुकड़े करने की मानसिकता अपने पूर्वजों से मिली है।

‘विपक्षी दल की भूमिका भी चिंताजनक’

सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे विपक्षी दल की भूमिका भी चिंताजनक है। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं, जो जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC के बीच गठबंधन हुआ है कि क्या कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके धारा 370 और 35A को वापस लाने के अब्दुल्ला परिवार की भारत विरोधी मंशा का समर्थन करते हैं?

Cambodia : सूर्यवर्मन द्वितीय द्वारा निर्मित हिंदू मंदिर थॉमनोन, क्या है इसके आकर्षण का केंद्र ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button