Haryana Election : सीएम सैनी बोले… ’56 दिनों में लिए 126 ऐतिहासिक फैसले’

Haryana Election
Haryana Election : पांच अक्टूबर को होने वाली वोटिंग के लिए प्रचार- प्रसार तेज़ हो गया है । चुनाव के चलते गुरूवार को हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में एक सभा को संबोधित किया । सभा में उन्होंने अपने कामों को गिनाते हुए कहा कि , लोग कहते है कि कम समय मिला है। लोकसभा चुनाव के बाद मुझे 56 दिन मिले और इन दिनों में आपके भाई , आपके बेटे ने हरियाणा प्रदेश के लिए 126 ऐतिहासिक फैसले किए है ।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर साधा निशाना
सीएम सैनी आगे कहते है कि, विपक्षी दल तो इसी का गुणगान कर रहे है की ये तो बस घोषणाएं कर रहा है । इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा । हुड्डा भी इसी चिंता में है कि मैं घोषणाएं कर रहा हूं । मैंने उनको जवाब दिया कि आप 10 साल हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे है । अगर मिलान करे तो मेरा 56 दिन का कार्यकाल आपके 10 वर्ष पर भारी पड़ेगा ।
कांग्रेस के घोषणापत्र पर क्या बोले मुख्यमंत्री ?
बीजेपी का घोषणापत्र
सीएम नायब सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी के घोषणापत्र पर भी बात की । उन्होंने कहा कि , लोंगो में जोश और उत्साह है , सभी ने बीजेपी के घोषणापत्र का स्वागत किया है । देश और प्रदेश की जनता जानती है की बीजेपी जो कहती है वो करती है । इसके साथ ही सीयम सैनी ने कांग्रेस पर वार किया और उनके घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताया । उन्होंने कांग्रेस को खाली वाहवाही लूटने वाली पार्टी कहा। साथ ही कहा कि आज तक उन्होंने(कांग्रेस) जहां–जहां भी घोषणाएं की है वहां शून्य प्रतिशत लाभ नहीं हुआ है । अंत में सीयम सैनी ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया , उन्होंने कहा , मैं आग्रह करता हूं की 2024 के संकल्पत्र पर हम (बीजेपी) 100 प्रतिशत काम करेंगे । बस आप सभी का प्यार और साथ चाहिए ।
यह भी पढ़ें : Muzaffarnagar Accident Case : मुजफ्फरनगर में स्कूल की मिनी बस पलटी, 10 बच्चे घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप