Muzaffarnagar Accident Case : मुजफ्फरनगर में स्कूल की मिनी बस पलटी, 10 बच्चे घायल
Muzaffarnagar Accident Case : मुजफ्फरनगर के फुगाना थानाक्षेत्र से एक बढ़ा हादसा सामने आया है, जहां एक पब्लिक स्कूल की मिनी बस पलट गई। 18 छात्र – छात्राएं में से 10 घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वैन चालक हिरासत में
शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदाश के मुजफ्फरनगर जनपद के थाना क्षेत्र के खरड़ मोड़ पर स्टार इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल की वैन अचानक से ब्रेक जाम होने के कारण पलट गई। पुलिस को घटना की खबर दी गई, जिसके बाद वैन और वैन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
वैन में 18 बच्चे स्कूल के लिए जा रहे थे, वैन के पलटने के कारण 10 बच्चे घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि एक मोड़ पर वैन के ब्रेक लग गए, जिसके कारण सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई और वैन पलट गई।
सुरक्षा की मांग
इस हादसे में वैन में सवार बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। सभी बच्चों के परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई है। अन्य बचाचों को उनके परिजन अपने साथ ले गए हैं।
वैन के पलटने के कारण लोगों में एक प्रकार का डर बन गया है। उनका कहना है कि इस प्रकार के हादसों में बचाव के लिए क्या सुधार किए जाएंगे। पुलिस सुरक्षा के लिए प्रबंध कर रही है, जिससे वाहनों में उतने ही बच्चें बैठाए जाएं जितनी जगह है।
यह भी पढ़ें : http://Sonbhadra Murder Case : चावल के साथ दाल न मिलने पर पत्नी को मौत के घाट उतारा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप