Hapur: कोरी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया

Share

Hapur: हापुड़ (Hapur) में कोरी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान कोरी समाज कहा कि कोरी समाज को अपने अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। हर बार हमे झुठी दिलासा देकर वापस लोटा दिया है कि आपके साथ न्याय होगा लेकिन हमारे साथ सम्पर्ण भारत के किसी भी प्रदेश ऐसा नही हो रहा है जैसे कोरी जाति के लोगों के साथ हो रहा है आखिर हमारा कसूर किया है। हमारे साथ ही क्यू ऐसा सोतेला व्यवहार किया जा रहा है। समय-समय के शासन आदेशों के बाद भी अधिकारी क्यो शासन के आदेशों को मानने के लिए तैयार नही है। क्यो शासन के आदेशों की दज्जया सरे आम उडायी जा रही है।

बता दें कोरी समाज ने कहा कि हमे या तो ये बताया जाये हमारी जाति क्या है और कोन सी जाति में आते है। GENERAL/OBC/SC/ST या यह नहीं बता सकते तो हमारी कोरी जाति है हमे इसी जाति के जाति के प्रमाण पत्र जारी किये जाए अन्यथा श्रीमान हम यहा अपने अधिकारों को पाने के लिए व अपने भाई और बहनों के भविष्य को बचाने के लिए हमे भूख हडताल या सरकार विरोधी काम करने पर मजबूर न किया जाये।

(हापुड़ से दीपक कश्यप की रिपोर्ट )

यह भी पढ़ें: Kasganj: रिश्तों का हुआ कत्ल, एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई और भतीजे को मारी गोली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप