
Hapur: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की घोषणा के बाद से उत्तर प्रदेश के चौबीस जिलों में हाईअलर्ट जारी किया गया है। Security forces सड़कों पर उतरे हुए हैं और कई जिलों में फ्लैग मार्च निकाला गया है। यूपी के चौबीस जिलों में हाईअलर्ट जारी है।
Hapur: DM, SP सहित पैरामिलिट्री फोर्स ने सड़कों पर उतर किया मार्च
लखनऊ, कानपुर, बरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, प्रयागराज, रामपुर, बिजनौर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, गाजीपुर, वाराणसी, हापुड़ और मेरठ जिलों को इस दौरान उच्च अलर्ट पर रखा गया है। इस सभी जिलों में रात को पुलिस की पेट्रोलिंग और पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। इसलिए अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
CAA नोटिफिकेशन जारी होने के बाद हापुड़ में सड़कों पर खाकी लग गई है। जनपद भर में पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारियों ने पैदल गश्त की है और लोगों से गलत सूचनाओं और अफवाहों को नहीं मानने की अपील की है।
(हापुड़ से दीपक कश्यप की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Aligarh: CCA कानून लागू होने पर भाजपाइयों ने बाटीं मिठाई, जमकर हुई आतिशबाजी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”