Navneet Rana Bail: नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मिली जमानत

Share

हनुमान चालीसा विवाद में गिरफ्तार हुईं नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को आखिरकार जमानत मिल गई है। 11 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी थी। दरअसल नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की याचिका खारिज कर दी थी। लेकिन अब खबर आ रही है की राणा दंपति को जमानत मिल गई है।

बता दें राणा दंपति को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर उठे विवाद के बाद शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। राणा दंपति पर आईपीसी की धारा 15A और 353 के साथ-साथ बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत FIR दर्ज है। सबसे बड़ी धारा 124A यानी राजद्रोह की धारा भी लगाई गई है।