Hamirpur: मुस्लिम लड़की के लिए आशीष से यूसुफ बना नायब तहसीलदार

Hamirpur: Yusuf becomes Naib Tehsildar with blessings for Muslim girl

Hamirpur: Yusuf becomes Naib Tehsildar with blessings for Muslim girl

Share

Hamirpur: पिछले कई दशकों के दौरान समाज सुधार के बड़े प्रयासों के बावजूद आज भारत में धर्म और जाति के नाम पर होने वाले विवादों की कमी नहीं है। एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र होने के बाद भी देश में सबसे ज्यादा मतभेद धर्म को लेकर ही होता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले से लव जिहाद की एक घटना सामने आई है। जहां एक नायब तहसीलदार ने प्यार के चक्कर में अपना धर्म परिवर्तित कर लिया। इतना ही नहीं तहसीलदार ने पहली पत्नी को तलाक दिए बैगर मुस्लिम युवती से दूसरी शादी कर ली। तहसीलदार ने अपना नाम बदलकर आशीष गुप्ता से मोहम्मद यूसुफ रख लिया। धर्म परिवर्तन का खुलासा तब हुआ जब तहसीलहार को मस्जिद में नमाज पढ़ते देख किसी ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह पूरा मामला हमीरपुर के मौदहा कोतवाली कस्बे का है। जहां तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता के इश्क और धर्म परिवर्तन का खुलासा तब हुआ जब मस्जिद में नमाज पढ़ते उनकी क फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पता चला की आशीष का कस्बे की ही एक मुस्लिम महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते तहसीलदार ने अपना धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया।

कानपुर के हनुमंत विहार निवासी आशीष गुप्ता की पत्नी आरती गुप्ता को जब इस बात की भनक लगी तब उसने सहर पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। बताया कि पता चला कि उनके पति ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। 
 

पति के कस्बा निवासी एक महिला से अनैतिक संबंध का आरोप लगाते हुए कहा कि उस महिला ने पति पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया। 24 दिसंबर को महिला व उसके पिता के अलावा मौसा व आरा मशीन के पास मस्जिद के मुअज्जिन बाबू आढ़ती ने चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ मिलकर धर्म परिवर्तन कराया।

ये भी पढ़ें: Himanta Biswa Sarma ‘मैं माफी चाहता हूं, यह भगवद गीता श्लोक का गलत अनुवाद है’

पत्नी का आरोप- महिला से अनैतिक रूप से शादी की

वहीं उसके पति ने महिला से अनैतिक रूप से शादी की। मामले में पुलिस ने तलाक दिए बिना दोबारा शादी करने व नियम विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। सदर कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि जांच जारी है। महिला के मौसा व मुअज्जिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पूछताछ के लिए नायब तहसीलदार को तहसीलदार के सुपुर्द किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि महिला ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति जो मौदहा में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाकर एक महिला से निकाह कर लिया है। मुअज्जिन और महिला के मौसा को हिरासत में ले लिया गया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Follow Us On: https://www.facebook.com/HKUPUK

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *