Hamirpur: परिजनों ने किया रील बनाने से माना तो नाबालिग लड़कियों ने छोड़ दिया घर

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में तीन नाबालिक लड़कियों के गायब होने से हड़कंप बचा हुआ है. परिजनों द्वारा मोबाइल से रील बनाने से मना करने पर नाराज यह तीनों लड़कियां घर से स्कूल के लिए निकली लेकिन स्कूल ना पहुंच कर यह तीनों एकाएक गायब हो गई. जब देर शाम तक लड़कियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनको ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनका कोई पता ना चल सका मजबूरन पुलिस की मदद के लिए थाने जा पहुंचे जहां पुलिस ने तीनों लड़कियों की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
हमीरपुर (Hamirpur) जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के जरखार गांव निवासी काशीराम अहिरवार की 16 वर्षीय पुत्री शिवानी,13 वर्षीय वर्षा और गांव के ही प्रताप सिंह लोघी की 13 वर्षीय बेटी रिया स्कूल जाने को घर से निकली थी. लेकीन वो स्कूल न जाकर एकाएक गायब हो गयी. गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों लड़कियां एक साथ घूमती हुई दिखाई दी थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी तो पुलिस ने सर्विलांस की मदत से 3 नाबालिक लड़कियों को दिल्ली से बरामद कर लिया तब जाकर परिजनों की जान में जान आयी.
गांव में हो रहे महोत्सव में डांस करना चाहती थी लड़कियां, परिजनों ने किया मना तो उठाया यह कदम
ग्राम प्रधान कमलेश राजपूत की माने तो तीनों नाबालिक लड़कियों के गुम हो जाने से पूरे गांव के लोग सकते थे. लड़कियां अक्सर मोबाइल से रील बनाती थी और डांस करती थी. जिसके चलते वो जराखर महोत्सव में डांस का कार्यक्रम करना चाहती थी,कल होना कार्यक्रम होना था. लेकीन परिजनों से डांस करने से मना कर दिया इसी बात से तीनों नाबालिक लड़कियां नाराज हो गयी और घर छोड़कर अपना कैरियर बनाने के लिए दिल्ली पहुँच गयी.
पुलिस ने सर्विलांस की मदत से तलाश लड़कियों को, दिल्ली से वापस लाने को टीम रवाना
जराखर गांव से एकाएक तीन नाबालिक लड़कियों के गायब होने से पुलिस महकमा सकते में आ गया. आनन फानन में पुलिस टीमें लड़कियों को ढूढे में लग गयी. सीओ राठ दिलीप सिंह ने बताया कि लड़कियों के गायब होने की जानकारी लगते ही सर्विलांस टीम की मदत से लड़कियों की लोकेशन दिल्ली में मिली है. वहां की पुलिस की मदत से उनको बस स्टैंड से बरामद किया जा चुका है. उन्हें वापस घर लाने के लिए पुलिस की एक टीम रवाना हो चुकी है.
(हमीरपुर से आनन्द अवस्थी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Kasganj: आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप