Hamirpur: अंधेरे में दबंग प्रधानपति ने ढहा दिया दलित का 20 साल पुराना आशियाना

Hamirpur: ग्राम प्रधान पति ने दलित परिवार का रात के अंधेरे में जेसीबी से 20 साल पुराना कच्चा मकान गिरा दिया पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर के कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी कहा कि उन्हें घर गिरने का कोई नोटिस नहीं दिया गया घर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
Hamirpur: बिना नोटिस के उसका 20 साल पुराना गिरा दिया कच्चा आशियाना
मामला हमीरपुर (Hamirpur) जिले के विकासखंड सुमेरपुर की ग्राम पंचायत सहुरापुर की ग्राम प्रधान आशा सिंह है. उनके पति लल्ला सिंह काम देखते हैं. सहुरापुर निवासी अंजू कुमारी पत्नी साजन ने हमीरपुर जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि गांव के दबंग प्रधान पति व उसके देवर ने बिना नोटिस व सूचना के उसका 20 साल पुराना कच्चा आशियाना गिरा दिया. बताया कि इससे पहले वह केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मामले की शिकायत कर चुकी हैं. उन्होंने एसडीएम से कहा था कि किसी गरीब का घर बिना नोटिस के ना गिराया जाए. ग्राम प्रधानपति उसके दबंग साथी आए और कहा कि तुमने मेरी शिकायत की है. तुम्हारा घर गिरवा दूंगा वह रोती और गिड़गिड़ाती रही लेकिन उसकी एक नहीं सुनी प्रधानपति ने घर से समान फेंक गांव से बाहर करने की धमकी दी पीड़िता ने कहा की प्रधान पति पर कठोर कार्रवाई की जाए अन्यथा परिवार के साथ आत्मदाह कर लेंगे।
Hamirpur: प्रधान पति का क्या कहना है?
प्रधान पति लल्ला सिंह चंदेल का कहना है कि महिला ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था. उसी के बगल में दो पक्के मकान भी हैं. सरकारी जमीन पर बरातशाला बननी है. जिसको लेकर के महिला अर्चन पैदा कर रही है. अन्य सारे आरोप निराधार हैं वहीं एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है.
(हमीरपुर से दिनेश कुशवाहा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Gonda: 64 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य में करोड़ों का किया गया घोटाला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”