Uttar Pradesh

Hamirpur: त्योहारों से पहले एक्शन में खाद्य विभाग, होटलों औऱ किराना दुकानों में की छापेमारी

यूपी के हमीरपुर जिले में आगामी त्योहारों को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान चलाकर छापा मार कार्यवाही की है। टीम ने होटलों औऱ किराना दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैम्पल भरकर नमूने जाँच के लिए भेजे हैं वही विभाग की इस छापेमारी कार्यवाही से होटल संचालकों एवं किराना दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के पास की किराना दुकानों व खुला रखकर खाद्य पदार्थों की विक्री करने वाली होटलों में पहुँची। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकानों में छापेमारी करते हुए खाद्य सामग्री के नमूने भरकर जाँच के लिए भेजे है,औऱ किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थों को खुला रखकर न बेचने की चेतावनी दी है।

खाद्य एवं अभिहीत अधिकारी रामौतार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन पर त्यौहारो के मद्देनजर लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो जिसको लेकर कार्यवाही की गई है औऱ मिलावटखोरों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिन दुकानदारों पर संदेह होता है उनके वहां से सैंपल भरकर जाँच के लिए भेजा जाता है और नमूना फेल होने पर संबंधित न्यायालय में मुकदमा दायर किया जाता है औऱ वहां पर उसका निस्तारण किया जाता है।

(हमीरपुर से दिनेश कुशवाह की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें: Kannauj: दीपावली को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी ने लिया जायजा

Related Articles

Back to top button