Hamirpur: एक्सीडेंट के बाद स्कूटी सवार युवती का ड्रामा

Share

यूपी के हमीरपुर जिले में स्कूटी सवारी युवती ने कार की हल्की टक्कर लग जाने पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया और कार की चाबी छीनकर घर चली गई। इससे हाईवे में जाम लग गया।

मामला है हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे की एक युवती स्कूटी में मां को बैठाकर बाजार से बांकी मार्ग की तरफ जा रही थी। नेहा चौराहा के पास स्कूटी में कार की हल्की टक्कर लग गई। इससे स्कूटी चला रही युवती आपा खो बैठी और कार चालक के साथ मां बेटी ने जमकर अभद्रता की और कार की चाबी छीन कर घर चली गई। हाईवे पर बीचो-बीच कार के खड़ा हो जाने से जाम लग गया।

कस्बा इंचार्ज प्रमोद कुमार त्रिपाठी मौके पर आए और दूसरी चाबियों को लगाकर कार को स्टार्ट करवाई। कार किनारे करवाकर जाम खुलवाया गया। युवती कौन थी। यह प्रत्यक्षदर्शी नहीं बता सके। सभी ने बताया की युवती ने अपना चेहरा बांध रखा था। स्कूटी में बांदा जनपद का नंबर है।

(हमीरपुर से दिनेश कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: बुर्के में कैटवॉक पर भड़के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क