Hamirpur: लोकसभा चुनाव में दिव्यांगजनों की ड्यूटी कटवाने में भारी

Share

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में दिव्यांग जनों की समस्या देखकर आप भी चिंतित हो जाएंगे कि किस कदर सीडीओ से अपने ऑफिस में कई सीढियो को पार करके दिव्यांगजन महिला हो या पुरुष अपने चुनाव की ड्यूटी कटवाने के लिए जा रहे है।

पूरा मामला यह है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती हैं. जिसमें शिक्षक भी होते हैं. ज्यादातर दिव्यांग शिक्षक की ड्यूटी जो लगाई गई है. उनको दो दिनों से सीडीओ साहब अपने कार्यालय बुलाकर उनका सत्यापन कर रहे हैं. जिसके लिए दिव्यांगजन पैरों से लंगड़ाते हुए या गोद में उठे हुए किसी तरीके से सीडीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं. उनको काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा है।

कई दिव्यंग्यानों का कहना है कि शासन के निर्देश हैं की दिव्यांगजनों को परेशान ना किया जाए और नीचे ही उनकी मीटिंग लेकर ड्यूटी काट दी जाए बावजूद सीडीओ साहब उनको अपने ऑफिस बुलाकर एक मुसीबत में डालते दिखाई दे रहे है। वही सीडीओ का कहना है कि उनकी समस्याओं को देखते हुए ही बुलाया गया है।

(हमीरपुर से दिनेश कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Aligarh: सासनी गेट इलाके में मारपीट में स्टेशनरी फैक्ट्री संचालक की हुई मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”