Hamirpur: भाजपा सांसद ने ग्रामीणों संग सुना प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम

Hamirpur: लोक सभा चुनाव से पहले आम लोगो तक मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए बीजेपी के सांसद और विधायक हर सम्भव कोशिश कर रहे है,इसी क्रम में आज पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात के 110 वे एपिसोड को गांव वालो को दिखाने के लिए खुद राज्य सभा संसाद बाबु राम निषाद पहुँचे और आम ग्रामीणों को भाजपा की योजनाओं से रूबरू करवाते हुए आम ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की !
यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिला मुख्यालय के मेरापुर गांव में आज राज्य सभा संसाद बाबू राम निषाद पहुँचे यहां वो पीएम मोदी के मन की बात के कार्यक्रम में शामिल हुए और ग्रामीणों को मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की,इस दौरान संसाद ने कहा कि मोदी सरकार हर गरीब के लिए काम कर रही है,महिलाओं को रोजगार के साथ आगे बढ़ाने की हर सम्भव कोशिश कर रही है !
110 वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 111 वां संस्करण 3 महीने के बाद लोकसभा चुनाव होने के बाद पुनः वापसी होगी,राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने योजनाओं के दर्जनों लाभार्थियों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना,हमीरपुर विधानसभा के बूथ संख्या 115 मेरापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में सुरेश सचान,अशोक तिवारी,सुभाष गुप्ता, कृष्णा निषाद समेत दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे l
(हमीरपुर से आनन्द अवस्थी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Jhansi: जांच टीम पर ही लगे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाने के आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप