Hamirpur: घाटमपुर गैंगरेप पीड़ितों की आत्महत्या के बाद गरीब पिता ने भी की आत्महत्या

Share

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में एक दर्दनाक वाकिया सामने आया है. जहां ईट भट्टे में आत्महत्या करने वाली दो दुष्कर्म पीड़िता चचेरी बहनों में से एक के पिता ने भी आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के आरोपियों के घर वाले पिता पर जबरन मुकदमा वापस लेने का दबाब बना रहे थे. कल कुछ लोगो ने यहां आकर हंगामा भी किया था. फिलहाल घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके में पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 16 वर्षीय और 14 वर्षीय दो चचेरी बहने अपने परिजनों के साथ कानपुर जिले के घाटमपुर स्थित ईट भट्टे में काम करने गयी थी ईंट भट्ठे के ठेकेदार रामस्वरूप, रज्जू और संजू ने दोनों लड़कियों को शराब पिलाने के बाद उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर दुष्कर्म की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर अक्सर दुष्कर्म करना शुरू कर दिया था ,इससे परेशान होकर दोनों लड़कियों ने 29 फरवरी को बेर के पेड़ पर एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पुलिस ने आनन फानन में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि रज्जू और संजू के मोबाइल में दोनों किशोरियों की आपत्तिजनक फोटो भी मिले थे जिन्हें पुलिस ने डिलीट कर दिया और फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया था !

दुष्कर्म के आरोपियों के परिजन राजीनामा का बना रहे थे दबाब,पिता ने भी आत्महत्या कर दे दी जान

घटना के बाद से ही ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा लगातार पीड़ित परिवार को मामले में समझौता करने का दबाव बनाते हुए धमकी दी जा रही थीं।और एक दिन पहले घाटमपुर से एक महिला ने भी आकर पीड़ित परिवार के घर मे हंगामा करते हुए धमकी दी थी जिसके बाद किशोरी के पिता राकेश ने गांव के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है जबकि क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की।इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिसोलर ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।फिलहाल अभी तक किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी।

Hamirpur: बमुश्किल पुलिस ने दर्ज किया था गैंग रेप का मुकदमा

जिसको लेकर ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा पीड़ित परिवार को मामले को रफा दफा करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था लेकिन उसी दौरान कांग्रेस महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर ने कांग्रेसी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल घटना स्थल पर भेजा और पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की साथ ही अपने ट्विटर अकाउंट से मामले को ट्वीट कर दिया था,जिसके बाद पुलिस को गैंग रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए आनन फानन में मुकदमा दर्ज करना पड़ा था, साथ ही डाक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो ग्राफी के साथ दोनों किशोरियों का पोस्टमार्टम कराया गया था और घटना के तीसरे दिन यानी 2 मार्च को दोनों किशोरियों का शव घाटमपुर पुलिस की देखरेख में उनके गांव हमीरपुर जनपद के खैर का डेरा भेजा गया था जहां पर सिसोलर पुलिस और घाटमपुर पुलिस की मौजूदगी में दोनों किशोरियों का अंतिम संस्कार किया गया था।

(हमीरपुर से आनन्द अवस्थी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Deoria: ओपी राजभर ने किया रवींद्र कुशवाहा को टिकट देने का विरोध, कुशवाहा की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”