Hamirpur: किसान पर मधुमक्खियों के झुंड ने बोला हमला, किसान की दर्दनाक मौत

Share

यूपी के हमीरपुर जिले से चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां मधु मख्खियों के हमले के बाद एक किसान की मौत हो गयी है,दरअसल यह किसान अपने फसलो को नील गाय से बचाने के लिए खेतों में तार बाड़ी कर रहा था तभी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। हमला इतना खतरनाक था कि किसान खेतो में ही शोर मचाता हुया गम्भीर रूप से घायल होकर अचेत होकर गिर पड़ा,वहां मौजूद परिजनों ने बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया l घटना की जानकारी लगते ही मृतक किसान के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

बतादें हमीरपुर जिलें के राठ क्षेत्र के मुस्करा थाना क्षेत्र के गुंदेला गाँव का निवासी 50 वर्षीय किसान रमाचरन नीलगाय से फसलों की सुरक्षा के लिए अपने खेतों में तार बाड़ी लगा रहा था। तभी इस दौरान अचानक मधुमक्खियां के झुंड ने खेतों में बारी लगा रहे किसान रमाचरन पर अचानक हमला बोल दिया। मधुमक्खियां के द्वारा किए गए अचानक हमले से किसान रमाचरण खेतों में ही गिरकर बेहोश हो गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों उसे लेकर सरकारी अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टरो ने किसान रमाचरन को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक किसान रमाचरन खेती किसानी एवं पशुपालन आदि कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मुस्करा थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

(हमीरपुर से आनन्द अवस्थी की रिपोर्ट)

यो भी पढ़ें: Hamirpur: बीहड़ में बसे बदमाश प्रभावित गांवों की चमकेगी किस्मत, बेतवा नदी में बनेगा नया पुल