Gurugram: दौलताबाद में एक फैक्ट्री में ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत; 4 गंभीर रूप से घायल

Gurugram: दौलताबाद में एक फैक्ट्री में ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत; 4 गंभीर रूप से घायल
Gurugram: जिले के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात तेज धमाका हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की लगभग 24 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. हादसा शुक्रवार देर रात करीब 2.30 बजे हुआ है.
Gurugram: बॉयलर फटने से हुआ धमाका
जानकारी के मुताबिक बॉयलर फटने के कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर मौजूद है. राहत-बचाव का कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Gurugram: दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद
वहीं हादसे के बाद दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है. एक श्रमिक अभी मलबे में दबा हुआ है जिसे निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है. रात करीब 2:30 बजे हादसा हुआ था. फायरबॉल बनाने की फैक्ट्री में धमका हुआ था.
ये भी पढ़ें- Aligarh: थाने में बजा डीजे, दबंगों ने किया डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप