
GT vs DC: IPL 2024 में बुधवार को 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक एक बराबर 6-6 मैच खेले हैं, गुजरात को 3 तो दिल्ली को 2 मैचों में जीत मिली है। इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है, आइए जानते हैं।
हेड टू हेड
GT vs DC: गुजरात की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में तीसरी बार हिस्सा ले रही है, इसलिए इन दोनों टीमों के बीच ज्यादा मुकाबले अब तक नहीं खेले गए हैं। गुजरात और दिल्ली के बीच अब तक खेले गए 3 मैचों में से दो मुकाबले गुजरात के नाम रहे हैं, वहीं एक में दिल्ली ने बाजी मारी है। अब चौथी बार इन दोनों टीमों का आमना सामना होगा।
पिच रिपोर्ट
GT vs DC: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो ये अक्सर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। यहां की पिच कुछ धीमी होती है, इसलिए स्पिनर्स यहां अपना जलवा दिखा सकते हैं। अहमदाबाद में दो तरह की पिच है, काली और लाल मिट्टी की। यहां जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है। अहमदाबाद की पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 173 रन है, वहीं बाद में बल्लेबाजी करने पर औसत स्कोर 158 रन है।
मिलर की होगी वापसी
डेविड मिलर की वापसी होने की संभावना है, जो चोट के कारण कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, सवाल ये है कि मिलर को किसकी जगह खेलने का मौका मिलेगा। मैथ्यू वेड को बाहर किया जाएगा तो फिर रिद्धिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर खिलाया जाएगा और पेसर को बाहर किया जाएगा।
गुजरात और दिल्ली की संभावित 11
गुजरात टाइटन्स : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
ये भी पढ़ें: रामनवमी के अवसर पर CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में हवन व कन्या पूजन कर की मातृ शक्ति की आराधना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप