जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, ऑनलाइन गेमिंग पर 28% कर लगाने पर होगा अंतिम फैसला

आज जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित की जा रही है। ये बैठक कई मामलों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28 प्रतिशत जीएसटी लागू पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। साथ ही, इसे लागू करने पर तौर-तरीकों पर भी चर्चा संभव है। बता दें आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वर्चुअल तरीके से काउंसिल की बैठक होगी, जिसमें मुख्य रूप से ऑनलाइन गेमिंग, हार्स रेसिंग और कैसिनो पर 28 प्रतिशत जीएसटी को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बता दें इससे पहले 11 जुलाई को, जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और होर्स में दांव की फुल फेस वैल्यू पर 28 फीसदी टैक्स लगाने को मंजूरी दी थी। इसके बाद, केंद्र और राज्य टैक्स अधिकारियों वाली कानून समिति ने टैक्स उद्देश्यों के लिए सप्लाई वैल्यू की कैलकुलेशन के संबंध में जीएसटी काउंसिल द्वारा विचार के लिए ड्राफ्ट रूल्स तैयार किए हैं।
इसी के साथ समिति ने एक नया नियम जोड़ने का सुझाव दिया है जिसके तहत ऑनलाइन गेमिंग की सप्लाई की वैल्यू खिलाड़ी की ओर से पैसे या वर्चुअल डिजिटल असेट के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्मों के साथ जमा की गई कुल राशि होगी।
बताते चलें सूत्रों के मुताबिक, काउंसिल की बैठक में गेम ऑफ स्किल को 28 प्रतिशत से राहत मिल सकती है, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय भी गेम ऑफ स्किल के लिए गेम ऑफ चांस से अलग जीएसटी दर के पक्ष में है। हालांकि जीएसटी दर का फैसला जीएसटी काउंसिल ही कर सकती है।
ये भी पढ़ें: बृजभूषण सिंह के 18 समर्थकों ने WFI चुनाव के लिए भरा नामांकन, महासंघ को नियंत्रित करने का आरोप