Uttar Pradesh

Greater Noida: सिलेंडर फटने से दो झुग्गियों में लगी आग, 2 लोग झुलसे

ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइड बी में दो झुग्गियों में अचानक से आग लग गई। सिलेंडर फटने से आग ने और ज्यादा विकराल रूप ले लिया। सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में 2 लोग आग में झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के साइट बी के सामने सिलेंडर फटने से दो झुग्गियों में आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इस दौरान फायर सर्विस यूनिट की 2 गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंच गई और आग को बुझाने में जुट गई। कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस आग की चपेट में झुग्गियों में रहने वाले दो लोग आ गए। इस दौरान शिवनाथ व भूषण पांडे इस आग में बुरी तरह झुलस गए। आग में झुलसे दोनों लोगो को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

(ग्रेटर नोएडा से नरेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Mahoba: जमानत पर वापस लौटे बदमाश ने मारी गोली, पढ़ें पूरा मामला

Related Articles

Back to top button