Greater Noida: एटीएम मशीन में लगी आग, जैसे-तैसे बुझाई गई, पढ़िए पूरी खबर

Share

ग्रेटर नोएडा में एटीएम बूथ में अचानक आग लग गई। जैसे ही सिक्योरिटी गार्ड ने एटीएम बूथ से धुआं निकलता हुआ देखा तो इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। इस दौरान एटीएम बूथ के शीशे को तोड़ कर जैसे तैसे आग को बुझाया गया।

दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची

ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एल्डेको ग्रीन मीडोज सोसायटी के बाहर आर्केडियो कॉन्प्लेक्स में इंडसइंड बैंक का एटीएम लगा हुआ है। सोमवार तड़के पुलिस को सिक्योरिटी इंचार्ज के द्वारा सूचना दी गई कि एटीएम बूथ से धुआ निकल रहा है और एटीएम मशीन में आग लग गई है। जिसके बाद बीटा 2 पुलिस और दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई।

कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई। इस दौरान आग काफी तेजी से फैली हुई थी। बता दें कि एटीएम की मशीन में आग लगी हुई थी। यह आग बाहर की तरफ भी दिखाई दे रही थी। जिसके बाद एटीएम बूथ के शीशे को तोड़ा गया और फिर पानी डालकर उस आग को जैसे-तैसे बुझाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने इस आग पर काबू पाया।

आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है हालांकि आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से ही एटीएम मशीन में आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि एटीएम बूथ में वायरिंग में पहले आग लगी थी और उसके बाद वह एटीएम मशीन के ऊपरी हिस्से में भी लग गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। एटीएम में कितना कैश था इस बारे में भी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। एटीएम सिक्योरिटी एजेंसी को आग लगने की जानकारी दे दी। गई है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और आग लगने की कारणों की जांच कर रहे हैं।

(ग्रेटर नोएडा से नरेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Raebareli: अराजक तत्वों ने गौशाला के पुआल में लगाई आग, गांव में मचा हड़कंप