Uttar Pradesh

Greater Noida: खेलते-खेलते 8वीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, दर्दनाक मौत

रोजाना हार्ट अटैक से हजारों युवाओं और बुजुर्गों की मौत के मामले सामने आते हैं लेकिन अब हार्ट अटैक बच्चों के लिए भी कहर बन गया। दरअसल, ताजा मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा से, जहां 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 8वीं में पढ़ने वाला रोहित सिंह नाम का 15 वर्षिय छात्र क्लास में अचानक गिर गया, जिसके बाद आनन-फानन में शिक्षक उसे पास के एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां छात्र को मृत घोषित कर दिया।

एसीपी सेंट्रल नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि छात्र रोहित सिंह जलपुरा गांव में ही रहता है। वह सोमवार को खेलते समय गिरकर बेहोश हो गया। उसके बाद शिक्षकों ने कुछ देर हाथ-पैर दबाए और पानी पिलाया, लेकिन काफी देर तक होश नहीं आया, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: UP NEWS: मानव के उद्धार की कथा है श्रीमद्भागवत महापुराण – मुख्यमंत्री योगी

Related Articles

Back to top button