गोसुला श्रीनिवास ने अमित शाह की गाड़ी के आगे खड़ी कर दी अपनी गाड़ी, मचा हड़कंप जानें पूरा मामला

देश के बड़े नेताओं की सुरक्षा में अक्सर चूक हो जाती है। इसी तरह की चूक सामने आई है देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit sahah) की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक हुई है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने हैदराबाद में गृह मंत्री अमित शाह के काफिले के सामने अपनी कार पार्क कर दी। जिसके बाद गृह मंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबालों ने उस कार को वहां से हटवाया, लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर ये नौबत आई कैसे।मिली जानकारी के हिसाब से कार मालिक और टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने कहा कि, “कार चलते-चलते अचानक रुक गई। जिसके बाद मैं घबरा गया और तनाव में आ गया। सुरक्षाकर्मियों ने मेरी कार में तोड़फोड़ की। मैं जा ही रहा था, लेकिन यह कार्रवाई अनावश्यक रूप से की गई है।”
ये भी पढ़ें: नोएडा में गांजा तस्करों को पुलिसकर्मी ने 20 हज़ार की रिश्वत लेकर छोड़ा
बता दें कि आज गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने के लिए हैदराबाद गए हुएं हैं। वहीं इससे पहले हैदराबाद मुक्ति दिवस के कार्यक्रम में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोगों की इच्छा थी कि ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ को मनाया जाए।
अमित शाह के भाषण के कुछ खास बातें जानें
अमित शाह ने कहा कि, ‘‘इतने साल बाद, इस भूमि के लोगों की इच्छा थी कि ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ को सरकार की भागीदारी से मनाया जाना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य की बात की है कि 75 साल बाद भी यहां शासन करने वाले वोट बैंक की राजनीति के कारण ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ मनाने का साहस नहीं जुटा पाए।’’