Uttar Pradeshक्राइम

गोरखपुर: अश्लील गाना बजाने पर हुआ विवाद, गोली लगने से एक की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अश्लील गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि गोलियां चल गईं। फायरिंग में एक की मौत हो गई है। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। नाराज लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की और सड़क को जाम कर दिया। एसएसपी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया। पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बता दें कि पूरा मामला गोरखपुर जिले में बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रूदौली, मझवलियां गांव के पास राप्ती नदी के किनारे का है। यहां मंगलवार की रात से ट्रैक्टर ट्राली से खनन हो रहा है। इस बीच ट्रैक्टर चालक अश्लील गाना बजा रहे थे। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। इस बात को लेकर बुधवार की सुबह बगल के गांव दवनाडीह के कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से बड़ी संख्या में असलहा लेकर पहुंच गए। उन्होंने रूदौली गांव में घुसकर गाली-गलौच करने लगे। इसी बीच गांव के राजकिशोर (45) पुत्र रामकेवल ने इसका विरोध किया।

नाराज बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच एक व्यक्ति ने असलहा निकालकर फायर कर दिया, जिससे राजकिशोर के सीने में गोली लग गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गांव के अरविंद, सूर्यप्रकाश व सुभाष घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बड़हलगंज लाकर इलाज कराया जा रहा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम को भेज दिया है। रुदौली में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। मृतक राजकिशोर चार बच्चों का पिता था। वह मनरेगा में मजदूर था।

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

नाराज ग्रामीणों ने सेमरा- साउखोर मार्ग जाम कर दिया। मौके पर एसडीएम गोला रोहित मौर्य, सीओ गोला अजय कुमार सिंह, बड़हलगंज, गगहा, गोला, उरूआ की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। ग्रामीणों ने दो ट्रैक्टर व ट्राली, एक मोटरसाइकिल व एक बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया है। मृतक राजकिशोर के पुत्र अनुराग की तहरीर पर पुलिस सुनील यादव, अरविंद यादव, रामनाथ यादव पुत्रगण जवाहीर, राजेश पुत्र रामनाथ, अरविंद, गोविंद पुत्रगण राजेश, मोनू यादव पुत्र जवाहर निवासीगण डवनाडीह व पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button