Gorakhpur: दिवाली पर CM योगी का उपहार, 91 करोड़ रुपए के 32 विकास परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर (Gorakhpur) में रविवार(12 नवंबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वनटांगिया समाज के लोगों के साथ दीप पर्व मनाने आ रहे हैं। इस दिवाली पर सीएम जिले को करीब 153 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उपहार भी देंगे। वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में आयोजित दीपोत्सव समारोह के दौरान ही सीएम जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांवों से संबंधित 91 करोड़ रुपए के 32 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
62 करोड़ रुपए वाली परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
इस दौरान उनके हाथों 62 करोड़ रुपए की लागत वाली 20 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा। कार्यक्रम स्थल पर कई विभागों की तरफ से स्टाल लगाकर शासन की जनहित वाली योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित की जाने वाली सभी विकास परियोजनाएं ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से संबंधित हैं।
पीछले साल भी 80 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की दी थी सौगात
बता दें कि कुल 32 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए गए कार्यों की लागत सवा करोड़ रुपए से लेकर सात करोड़ रुपए तक है। जबकि शिलान्यास के कार्य 20 विभिन्न ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित हैं। बता दें कि पीछले साल वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में दीपावली मनाने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले को 80 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी थी।
(गोरखपुर से सतीश शुक्ला की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Diwali 2023: क्या सिर्फ दीप जलाना ही अंधकार को मिटाने की है सही परिभाषा?