Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

गोंडा सड़क हादसा, दर्शन को जा रही बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत, कई घायल

फटाफट पढ़ें

  • गोंडा में बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत
  • हादसा रहरा गांव के पास हुआ
  • गाड़ी में 15 लोग सवार थे
  • बारिश में गाड़ी फिसलकर पलटी
  • सीएम योगी ने शोक जताया, निर्देश दिए

Gonda News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब दर्शन के लिए जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग दर्शन के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हो गया.

हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई

जानकारी के अनुसार, घटना गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहरा गांव की है. बोलेरो में सवार सभी लोग दर्शन के लिए जा रहे थे. तेज बारिश के चलते गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और नहर में जा गिरी. हादसे में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं.

सीएम योगी ने शोक जताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी, विजीलैंस ब्यूरो ने गिलको डिवैलपरों से जुड़ी संपत्तियों पर मारा छापा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button