Gonda: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे गोंडा, वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गोंडा जिले के एक निजी स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित किया। मीडिया से बात करते हुए के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अगर मुझे आने का निमंत्रण दिया जाएगा तो मैं अवश्य आऊंगा। मैं बहुत जगह रहा हूँ। राम मंदिर की आयोजन समिति यह निर्धारित करेगी। हाल ही में जो बड़ा समारोह हुआ था, उसमें RSS के सर-संचालक भी उपस्थित थे, और इतने अवसर पर रहा हूँ कि अगर निमंत्रण मिलेगा तो मैं निश्चित रूप से भाग लेंगे।
आपको बतादें कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब दिया। केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई है बताया जा रहा है कि कई बड़े कामों को लटकता हुआ था। इसको लेकर लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। वहीं गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला का इंतजार करना है और सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबके लिए सर्वमान है मेरे लिए भी सर्वमान्य होगा और जो भी फैसला होगा हम मानेंगे।
वही बतातें चलें कि केरल में जिस तरीके से घटना हुई इसपर सवालों में जवाब से कतराते हुए नजर आए। गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का कहना है कि मीडिया के माध्यम से हमें कुछ नहीं कहना है जो भी है सरकार से बात होगी। 21 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन होना है। उद्घाटन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। वही गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का कहना है कि अगर संयोजक मुझे बुलाएंगे तो मैं जरूर कार्यक्रम में आऊंगा।
(गोंडा से राशिद खान की रिर्पोट)
ये भी पढ़ें: Deoria: युवक की हत्या कर धान के खेत में फेंका गया शव, हत्या की आशंका