Uttar Pradesh

Gonda: बेटे की लालच में मासूम बच्ची की ली जान, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

बेटे की चाहत ने आदमी को इतना हैवान बना दिया कि उसने अपनी बेटी को मार डाला। तंत्र-मंत्र के चक्कर में 22 माह की मासूम की जान लेने का ये मामला यूपी से जुड़ा है। तांत्रिक और उसकी पत्नी सहित चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

गला डबाकर की मासूम बच्ची की हत्या

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से आश्चर्यजनक खबर आई है, जहां एक परिवार को तंत्र-मंत्र और बेटे की चाहत ने हैवान बना दिया। बेटे की इच्छा से एक छोटी सी बेटी को मार डाला गया। जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रंट गांव के बाहर गन्ने के खेत में 22 माह की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 16 सितंबर को बच्ची अचानक घर से चली गई और दो दिन बाद 18 सितंबर को उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला।

लंबे प्रयासों के बाद भी, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने सीओ क्राइम, सीओ मनकापुर, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को घटना का खुलासा करने का आदेश दिया। परीक्षण में पता चला कि अलगू नामक व्यक्ति ने अपनी साली प्रियंका के कहने पर 22 महीने की एक छोटी बच्ची को मार डाला है। पास के गांव में रहने वाले एक तांत्रिक और उसकी पत्नी को पांच हजार रुपये झाड़ फूंक के लिए दिए, साथ ही उनके कहने पर बलि भी दी।

4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलगू की साली ने बताया कि मंहगी तंत्र मंत्र करता है। इसके बाद इन लोगों ने अलगू से पड़ोसी की छोटी बच्ची को मार डालने को कहा। फिर क्या था? अलगू अपने बेटे की चाह में पागल हो गया और उस बच्ची का गला दबाकर उसे मार डाला। अलगू, महंगी उसकी पत्नी जोखना और साली प्रियंका, उर्फ प्रीति, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली में सांस लेना हुआ दुश्वार, प्रदूषण ने किया लोगों का जीना हाराम

Related Articles

Back to top button