किसानों के कल्याण के लिए सरकार संकल्पित : CM मोहन यादव

Global Investors Summit-2025
Global Investors Summit-2025 : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 आयोजित हुई। सीएम मोहन यादव ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए सरकार संकल्पित है। राज्य सरकार अपने सभी वादे पूर्ण करने के लिए संकल्पित है। इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसमें 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस है। इससे राज्य सरकार पर 1400 करोड़ रूपए का भार आएगा और लगभग 80 लाख मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन होगा।
‘राज्य सरकार अपने सभी वादे पूर्ण…’
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गेहूं समर्थन मूल्य पर बात करते हुए कहा कि गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर किसानों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। गेहूं उपार्जन का यह कार्य 15 मार्च से आरंभ होगा। किसानों के कल्याण के लिए सरकार संकल्पित है। राज्य सरकार अपने सभी वादे पूर्ण करने के लिए संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, इसमें 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस है। इससे राज्य सरकार पर 1400 करोड़ रूपए का भार आएगा और लगभग 80 लाख मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन होगा। इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, इसमें 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस है।
यह भी पढ़ें : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 से न केवल भारत, बल्कि प्रदेश के छोटे निवेशकों का भी बढ़ा है आत्मविश्वास : CM मोहन यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप