राजनीति

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा – ‘झूठ की राजनीति…’

Giriraj Singh : आज राहुल गांधी महाराष्ट्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परभणी हिंसा के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इसके साथ ही राहुल गांधी ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया। इसी कड़ी में गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को घेरा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की हार से उन्हें कुछ सीखना चाहिए और झूठ की राजनीति बंद करनी चाहिए।

गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी व्याकुल हैं। सत्ता जनता के आशीर्वाद से आती है, व्याकुलता से नहीं आती है। महाराष्ट्र की हार से उन्हें कुछ सीखना चाहिए और झूठ की राजनीति बंद करनी चाहिए। पूरे कांग्रेस खानदान को बी.आर. अंबेडकर और भारत से माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी से लेकर उनके दादा और परदादा, सबने (बी.आर. अंबेडकर को)अपमानित किया।

राहुल गांधी ने परभणी के पीड़ित परिवार से की मुलाकात

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी महाराष्ट्र पहुंचे। महाराष्ट्र के परभणी में हिंसा हुई। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। एक दलित एक्टिविस्ट की न्यायिक हिरासत में मौत हो गई। राहुल गांधी ने सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने उन परिवारों से मुलाकात की है और उन लोगों से भी जो मारे गए हैं और जिनके साथ मारपीट की गई है। उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाई, वीडियो दिखाया, फोटोग्राफ दिखाए। यह शत प्रतिशत कस्टोडियल हत्या है। इस युवा को इसलिए मारा गया है क्योंकि वो दलित है और वो संविधान की रक्षा कर रहा था।

यह भी पढ़ें : Punjab : विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने सनौर में पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए कैंप का किया उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button