Ghaziabad: खोड़ा में जलापूर्ति के लिए बना रोडमैप, कार्य जल्द होगा शुरू- VK सिंह

Ghaziabad: केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह (Dr General VK) ने नगर पालिका खोड़ा के लिए स्वीकृत जलापूर्ति प्रोजेक्ट के रोड मैप की स्थिति जानने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता की। इसके साथ ही उन्होंने सभी को निर्देशित किया, जल्द से जल्द कार्य शुरू हो ताकि क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सके।
Ghaziabad: अथक प्रयास अब समाधान की ओर बढ़ गया
बीते लंबे समय से नगर पालिका खोड़ा में जुड़ी आपूर्ति जल, पेयजल, और सीवरेज की समस्या को ध्यान में रखते हुए माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन राज्य मंत्री जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह जी का अथक प्रयास अब समाधान की ओर बढ़ गया है। बीते 9 साल पहले इस समस्या को माननीय सांसद एवं मंत्री श्री वीके सिंह जी के समक्ष क्षेत्रवासियों द्वारा लायी गयी थी। इसके बाद तत्काल रूप से माननीय श्री वीके सिंह जी ने जल आपूर्ति के लिए सिंचाई विभाग से विशेष वार्ता की और कार्य को स्वीकृति भी प्राप्त हुई जिसके बाद साल 2023 मार्च में आदेश दिया गया कि नोएडा अथॉरिटी के माध्यम से खोड़ा को पानी सप्लाई दी जाएगी।
Ghaziabad: डॉ जनरल वीके (Dr General VK) सिंह जी ने गंगा जल प्रोजेक्ट यूनिट यूपी जल निगम अर्बन गाजियाबाद के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। माननीय मंत्री श्री वीके सिंह जी की हमेशा ही कार्य करने की जो विशेष शैली रही है, वह इस तरह से रही है कि किसी भी काम को जब वह अपने हाथ में लेते हैं तो उसको पूरा करके ही दम लेते हैं। यह कार्य की संपन्नता भी उन्हीं की निष्ठा और उन्हीं के प्रयासों की सफलता है। बहुत जल्द खोड़ा में जो पानी की समस्या, सीवरेज की समस्या है, वह दूर हो जाएगी और खोड़ा में शुद्ध एवं पेयजल की आपूर्ति होगी।
यह भी पढ़ें: UP Board Exam: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें प्राप्त
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप